चित्तौड़गढ़। अजमेर -चित्तौड़गढ़ खंड पर डेट- चंदेरिया स्टेशनों के बीच स्थित समपार फाटक संख्या 81 जिसे मेडीखेड़ा फाटक के नाम से भी जाना जाता है, पर आवश्यक रेल इंजीनियरिंग संबंधित मरम्मत कार्य करने हेतु 09 फ़रवरी से 16 फ़रवरी 2025 तक बन्द रहेगा। मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर ने बताया किअतः उक्त समपार फाटक से गुजरने वाले रोड़ यातायात के लिए समपार फाटक संख्या 82 (मेडीखेड़ा फाटक छोटी) एवं समपार फाटक संख्या 83 (आजोलिया का खेड़ा फाटक) से यातायात सुचारू रहेगा। इस अवधि के दौरान आमजन इस रास्ते का उपयोग कर सकेंगे।
चित्तौड़गढ़ : मरम्मत कार्य हेतु मेडीखेड़ा फाटक 8 दिन बंद रहेगाhttps://t.co/L74krWLmuA pic.twitter.com/hbAoQrN9Ks
— BEGUN CIRCLE NEWS (@BegunCircleNews) February 8, 2025