चित्तौड़गढ़। गत सात दिनों के दो चर्चित मामलों में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जाम लगाने पर कोतवाली थाने में दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज हुवे हैं। नारकोटिक्स की हिरासत में चल रहे कैलाश धाकड़ की मौत तथा नीतू कंवर की मौत के मामले में अलग-अलग प्रदर्शन हुवे थे। इस दौरान जिला परिषद उप चुनाव के कारण आचार संहिता भी लगी हुई थी। ऐसे में विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किए हैं।
जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स की कस्टडी में गत दिनों कैलाश धाकड़ नामक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में धाकड़ समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया था और सड़क पर धरना दिया था। इसको लेेकर कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है। सब इंसपेक्टर राजाराम ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कैलाश धाकड़ की मौत के बाद बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए आवागमन बाधित किया। इस मामले में सुखवाड़ा निवासी किशोर धाकड़, पुष्कर धाकड़, जावरा निवासी दुर्गाप्रसाद, डोराई निवासी मनोज धाकड़, दौलतपुरा निवासी प्रकाश धाकड़ और बड़ौली निवासी गोपाल बुनकर सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसी प्रकार कोतवाली थाने के एएसआई चांदमल की रिपोर्ट पर नीतू कंवर की आत्महत्या के मामले में किए गए प्रदर्शन को लेकर घटियावली निवासी किशोर सिंह पुत्र चावंड सिंह वगैरा के विरूद्ध आचार संहिता उल्लंघन और आवागमन बाधित करने की एफआईआर दर्ज की गई है। अब पुलिस इन मामलों को लेकर जांच में जुटी है।