
रुढ़गढ बालाजी में देवनारायण भगवान कि कथा में उमड़ा जनसैलाब,भव्य झांकियों ने मोहा मन
BEGUN CIRCLE बेगूं उपखंड क्षेत्र कि ग्राम पंचायत रावड़दा में आयोजित देवनारायण भगवान कि कथा में सातवें दिन श्रद्धालुओ का जनसैलाब उमड़ पड़ा। देवनारायण भगवान कि कथा के सातवें दिन पिपल दे का ब्याव और साडू माता को मायरा पहनाने की रस्म पूरी की गई। इस दौरान सचित्र झांकियां सजाई गईं, जिन्होंने श्रद्धालुओं का मन…